HP Police Constable Recruitment 2020 हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू, जुलाई से हो सकते है आवेदन, हिमाचल प्रदेश में एक हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गयी है पुलिस मुख्यालय ने सरकार से सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी है!
मुख्यालय की ओर से इस संबंध में फाइल शासन को भेज दी गयी है माना जा रहा है की अगर सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति देती है तो पुलिस मुख्यालय तीन महीने में प्रक्रिया पूरी कर चयनित होने वाले रिक्रुटो को प्रशिक्षण के लिए भेज सकती है
Starting Date for Apply Online: Expected in July 2020
Last Date to Apply Online: Expected in August 2020
Selection process Himachal Pradesh Police Recruitment 2020 –
The selection process of applicants will be based on the three steps mentioned below –
Phase -1: PST/PET
Phase -2: Written Exam
Phase -3: Merit List
पिछले साल हिमाचल प्रदेश पुलिस के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिपाही के एक हजार पद भरने का एलान किया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने भर्ती के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश में वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या को जोड़ा गया और एक प्रस्ताव तैयार किया गया। इस बीच राजस्व विभाग की प्रस्तावित राज्य आपदा राहत फोर्स (एसडीआरएफ) के लिए भी पुलिस के विभिन्न श्रेणी के करीब सवा दो सौ पद सृजित करने की घोषणा हो गई।
भले ही एसडीआरएफ राजस्व विभाग के अधीन आए, लेकिन उसमें नियुक्त होने वाले कर्मियों को पुलिस की निर्धारित ट्रेनिंग के बाद ही तैनात किया जाना था। ऐसे में उन नव सृजित पदों को भी पुलिस के साथ ही भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
2 Comments
69000 शिक्षक भर्ती से संबंधित लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए क्लिक करें www.sarkarinaukariit.in पर
ReplyDeleteSir, Girls ki bhi Police mei bharti hai ya nahi hai. Please reply.
ReplyDelete