Dear Aspirants,

HP Police Constable Recruitment 2020 हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू, जुलाई से हो सकते है आवेदन, हिमाचल प्रदेश में एक हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गयी है पुलिस मुख्यालय ने सरकार से सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी है!

मुख्यालय की ओर से इस संबंध में फाइल शासन को भेज दी गयी है माना जा रहा है की अगर सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति देती है तो पुलिस मुख्यालय तीन महीने में प्रक्रिया पूरी कर चयनित होने वाले रिक्रुटो को प्रशिक्षण के लिए भेज सकती है 



Name of Department : H.P Police Department 

Total Vacancies : 1225 Posts

H.P Police Constable : 1000 Posts

SDRF : 225 Posts

Eligibility Criteria – HP Police Recruitment 2020 -21


Educational Criteria:
  • Applicants must have passed 10+2 class from a recognized board of India. For more details refer to official notification.

Age Limit

For General: 18-23 Years 

For SC/ ST/ OBC: 18-25 Years 

Age relaxation is admissible as per rules. 



Application fees

Processing Fee for General: Rs. 140/- 


Processing Fee for SC/ ST/ OBC/ IRDP: Rs. 35/- 


Payment mode Online


Important Date

Starting Date for Apply Online: Expected in July 2020

Last Date to Apply Online: Expected in August 2020

Selection process Himachal Pradesh Police Recruitment 2020 –

The selection process of applicants will be based on the three steps mentioned below –

  • Phase -1: PST/PET
  • Phase -2: Written Exam
  • Phase -3: Merit List



पिछले साल हिमाचल प्रदेश पुलिस के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिपाही के एक हजार पद भरने का एलान किया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने भर्ती के लिए कवायद शुरू कर दी है। 
इसके तहत प्रदेश में वर्तमान में रिक्त पदों की संख्या को जोड़ा गया और एक प्रस्ताव तैयार किया गया। इस बीच राजस्व विभाग की प्रस्तावित राज्य आपदा राहत फोर्स (एसडीआरएफ) के लिए भी पुलिस के विभिन्न श्रेणी के करीब सवा दो सौ पद सृजित करने की घोषणा हो गई। 

भले ही एसडीआरएफ राजस्व विभाग के अधीन आए, लेकिन उसमें नियुक्त होने वाले कर्मियों को पुलिस की निर्धारित ट्रेनिंग के बाद ही तैनात किया जाना था। ऐसे में उन नव सृजित पदों को भी पुलिस के साथ ही भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है। 

Application process HP Police Recruitment 2020 –

All the candidates can apply through online mode only official website http://citizenportal.hppolice.gov.in.


सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमे फॉलो करे 

Facebook Page:- Click Here 

WhatsApp Group:- Click Here

Android Mobile App:- Click Here

Our website:- Click Here

Instagram:- Click Here

Blog channel:- Click Here