Dear Aspirants,

एनएच के निर्माणाधीन फोरलेन में काम कर रही कंपनी कोविड-19 के कारण बाहरी राज्यों से लौटे हिमाचली युवाओं को कौशल के अनुरूप रोजगार देगी। इसके लिए कंपनी ने आवेदन मांगे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने बताया कि कोविड-19 के खतरे के कारण बड़ी संख्या में प्रदेशवासी बाहरी राज्यों से अपने गृह राज्य में पहुंच रहे हैं। इनमें से अनेक औद्योगिक और अन्य रोजगारपरक तकनीकी कौशल में पारंगत हैं।



बाहरी राज्यों से आए तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन कौशल पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण युवाओं को राज्य में कौशल अनुरूप रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायक बनेगा, प्रदेश को राज्य के भीतर ही तकनीकी रूप से दक्ष और अनुभवी श्रम शक्ति प्राप्त होगी।

इन पदों के लिए कंपनी को है जरूरत कंपनी को फोरलेन कार्य के लिए ब्रिज मेसन, बढ़ई, बार-बेंडर, शटरिंग स्पेशलिस्ट, सीआरएम मेसन, पेवर ऑपरेटर, हाइड्रा ऑपरेटर और अकुशल निर्माण कामगारों की आवश्यकता है। इनकी स्क्रीनिंग के लिए कंपनी टीमें तैनात करेगी। दुरुस्त युवाओं को कंपनी कोविड-19 के नियमों का पालन कर परियोजना स्थल तक पहुंचाएगी। महा प्रबंधक परियोजना अमित मलिक, महा प्रबंधक व्यापार विकास दीपक सिंह प्रशासन प्रमुख डॉ. सीडी डोगरा, सहायक प्रबंधक मानव संसाधन अभिषेक सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष सिंह को तैनात किया है।


सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमे फॉलो करे 

Facebook Page:- Click Here 

WhatsApp Group:- Click Here

Android Mobile App:- Click Here

Our website:- Click Here

Instagram:- Click Here

Blog channel:- Click Here

Click Here to Download Our Application from Google Play Store

यह भी पढ़े : हिमाचल निर्वाचन आयोग में क्लर्क के पद पर भर्ती 

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश में क्लर्क, गार्ड, मजदूर सहित विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी

यह भी पढ़े : हिमाचल सरकार के 65 विभागों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 1500 पद भरे जायेंगे