राजपुरा जीवन लक्ष्य आईटीआई में 17 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें माइक्रो टर्नर ऑटो मोबाइल स्पेयर पार्ट निर्माता कंपनी की ओर से रोजगार प्रदान किया जाएगा। संस्थान ने जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। रोजगार मेले के दौरान जिले के एक हजार से अधिक युवाओं को चयनित किया जाएगा। रोजगार पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, बीए और आईटीआई ट्रेड में सत्र 2014 से 2017 और 2018 पास आउट अभ्यर्थी रखी गई है।
रोजगार मेले में इलेक्ट्रीशियन, फीटर, डीजल मेकेनिक, वेल्डर, पेंटर, जरनल, मोटर मेकेनिक, ट्रैक्टर मेकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर, मशीनिस्ट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ड्राफ्ट्स मैन सिविल और सीईओ ऑटोमोबाइल व्यवसाय में प्रशिक्षित पास आउट अभ्यर्थियों के अलावा अंतिम सेमेस्टर जून 2019 में अपीयर अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। बेरोजगार इस मेले का हिस्सा बनकर कंपनी की अनिवार्य शर्तों को पूरा कर डायरेक्ट नियुक्ति पत्र हासिल कर सकते हैं।
रोजगार मेले में युवाओं को अपना बायोडाटा, दसवीं का प्रमाण पत्र, आईटीआई के प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की दो फोटो स्टेट कॉपी साथ लानी होगी। कंपनी चयनित युवाओं को दस हजार रुपये से लेकर 15 हजार का मासिक वेतनमान देगी। आईटीआई के चेयरमैन केआर ठाकुर ने बताया कि 16 मई तक सभी युवाओं को अपना बायोडाटा जमा करवाना होगा। अगर किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी बायोडाटा जमा नहीं करवा पाता है, तो भी अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ 17 मई को रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
1 Comments
Sir job kani he
ReplyDelete