हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य सहकारी बैंक, काँगड़ा सेंट्रल सहकारी बैंक और जोगिंद्रा सहकारी बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 150 पद भरने का निर्णय लिया है ! शीघ्र ही भर्ती प्रकिया शुरू होगी, लेकिन नई भर्तियाँ राज्य शिक्षा बोर्ड नही करवाएगा ! पहले की तरह बैंकिंग क्षेत्र में भर्तियाँ करवाने वाली एजेंसी IBPS को सरकार ने अधिकृत किया है ! कुछ चुनिंदा पदों के लिए भर्तियाँ हमीरपुर स्तिथ राज्य कर्मचारी चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी !
3. हिमाचल प्रदेश में पंचायत सहायक के 300 पदों पर होगी भर्ती
4. HRTC में 900 ड्राईवर और कंडक्टर होंगे भर्ती
1 Comments
BahuT BdiA KaaM kiA H MoDi SrkaaR NE
ReplyDelete