Dear Aspirants,

जल शक्ति विभाग में उपमंडल ऊना (Una) नंबर 2 तथा बंगाणा के अंतर्गत जल रक्षकों (Water Guards) के कुल 51 पद भरे जाने हैं। जल शक्ति विभाग के एक्सईएन अरविंद सूद ने बताया कि बंगाणा उपमंडल से संबंधित 30 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर दोपहर दो बजे तक है, जबकि ऊना उपमंडल नंबर 2 से संबंधित 21 पदों के लिए 28 दिसंबर सायं पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

Name of Posts : Water Guard

Total Vacancies : 51 Posts

बंगाणा उपमंडल : 30 Posts

ऊना उपमंडल : 21 Posts

Qualification : 10th Pass

Important Date

Last date to Apply for बंगाणा उपमंडल : 26-12-2020

Last date to Apply for ऊना उपमंडल  : 28-12-2020



उन्होंने बताया कि इच्छुक व पात्र आवेदक को संबंधित सहायक अभियंता के पास अपना आवेदन जमा करवाना होगा। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, जाति, आईआरडीपी (IRDP) व बीपीएल (BPL), परिवार में किसी सदस्य का सरकारी सेवा में ना होने का प्रमाण पत्र तथा अनुभव सहित अन्य प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां साथ लगानी होंगी।

Click Here to Download PDF 1300+ HP & Indian GK PDF file

सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यंहा क्लीक करे

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian History, Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian History, Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी