Dear Aspirants,

Q.1.  वेबसाइट नाम में में http क्या है 

(A) होस्ट 

(B) वेबसाइट का नाम 

(C) प्रोटोकॉल 

(D) टॉप लेवल डोमेन 

Q.2.  डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन

(B) गणना

(C) विद्युत

(D) लॉजिकल

Q.3. भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है -

(A) T3A

(B) येन्हा 3

(C) परम 10000

(D)  जे 8

Q.4. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है –

(A) एनीयक

(B) सिद्धार्थ

(C) परम

(D) डीप

Q.5. कंप्यूटर है- 

1. आंकड़ो के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है। 

2. आंकड़ो के विश्लेषण करने में सक्षम है।

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) ये तीनो

Q.6. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है- 

(A) इनपुटिंग

(B) आउटपुटिंग

(C) कंट्रोलिंग

(D) अंडर स्टैंडिंग

Q.7. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है- 

(A) अंको का

(B) अक्षरों का

(C) चिन्हों का

(D) उपरोक्त सभी

Q.8. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है 

(A) प्रथम पीढ़ी

(B) द्वितीय पीढ़ी

(C) तृतीय पीढ़ी

(D) चतुर्थ पीढ़ी

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

1000+ HP GK पीडीऍफ़ की विशेषता :-

इस पीडीऍफ़ फाइल में 1000 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण हिमाचल जनरल नॉलेज के प्रश्न है और सारे प्रश्न HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये है, यह पीडीऍफ़ हिंदी भाषा में उपलब्ध है