भारतीय डाक विभाग सोलन मंडल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डाकघर अधीक्षक हेमशंकर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते है !
Name of Post : Direct Agent
Qualification : 10th Pass
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 50 Years
Important Date
Last date to apply : 28-12-2020
Address :
अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल, सपरून के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने आवेदन प्रेषित कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष एजेंट को उनके द्वारा किए गए व्यवसाय पर प्रथम वर्ष व नवीनीकरण प्रीमियम पर दोनों प्रकार से निर्धारित दर के अनुसार इन्सेटिव प्रदान किया जाएगा। हेमशंकर ने कहा कि इस सम्बन्ध में सोलन मण्डल ने अधिसूचना जारी कर दी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी समीप के डाकघर या हिमाचल प्रदेश डाक वृत्त की वेबसाइट www.hppostalcircle.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए मण्डलीय कार्यालय सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-223850, 01792-225293 या डाक जीवन बीमा सोलन के विकास अधिकारी शकुन शर्मा से मोबाइल नम्बर 70185-77705 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
1000+ HP GK पीडीऍफ़ की विशेषता :-
इस पीडीऍफ़ फाइल में 1000 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण हिमाचल जनरल नॉलेज के प्रश्न है और सारे प्रश्न HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये है, यह पीडीऍफ़ हिंदी भाषा में उपलब्ध है
0 Comments