Dear Aspirants,

1. हिमाचल किस वर्ष पार्ट सी राज्य बना?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1951

(D) 1960

2. हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी है?

(A) मोनाल

(B) मोर

(C) पश्चिमी ट्रेगोपान

(D) कबूतर

3. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के प्रथम सभापति थे

(A) न्यायाधीश वी. के वर्मा

(B) न्यायाधीश वी के गुप्ता

(C) न्यायाधीश डी के शर्मा

(D) न्यायाधीश एच एस ठाकुर



4. हिमाचल प्रदेश की प्रथम भूमिगत जल विद्युत परियोजना थी

(A) कड़छम वांगतू

(B) नाथपा झाकड़ी

(C) चमेरा

(D) संजय विधुत

5. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में चंद्रखानी दर्रा स्तिथ है?

(A) किन्नौर

(B) शिमला

(C) लाहौल स्पीती

(D) कुल्लू

6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लिंग्ती घाटी स्तिथ है?

(A) लाहौल स्पीती

(B) सिरमौर

(C) सोलन

(D) चम्बा

7. रावी नदी का वैदिक नाम है

(A) ईरावती

(B) पुरुशनी

(C) अर्जिकिया

(D) कालिंदी

8. धामी राजसी के संस्थापक थे

(A) गोविन्द पाल

(B) गिरी सेन

(C) अजय देव

(D) अभोज देव

9. तारागढ़ किला किसने बनाया?

(A) जगत सिंह

(B) संसार चंद

(C) दुर्गासिंह

(D) साहिल वर्मन

10. सागौली सन्धि किस वर्ष हस्ताक्षरित हुई?

(A) 1807

(B) 1815

(C) 1823

(D) 1835

11. भारत की मशरूम सिटी कौन सी है?

(A) शिमला

(B) धर्मशाला

(C) सोलन

(D) मेहतपुर



12. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में नारगू वन्यजीव अभयारण्य स्तिथ है?

(A) कुल्लू

(B) मंडी

(C) बिलासपुर

(D) हमीरपुर

13. लाहौल का आखिरी गाँव कौन सा है

(A) काजा

(B) की

(C) केलोंग

(D) इनमे से कोई नही

14. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किस वर्ष “मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना” का प्रारम्भ किया?

(A) 2010-11

(B) 2011-12

(C) 2012-13

(D) 2013-14

15. हिमाचल प्रदेश में “थोडा” है एक

(A) लोक गीत

(B) युद्ध नृत्य

(C) पर्वत की चोटी

(D) मठ

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज HRTC (HPSSSC) के नये पैटर्न पर आधारित है 

यह टेस्ट सीरीज पोस्ट कोड 763 (क्लर्क) के लिए भी उपयोगी है 

इस टेस्ट सीरीज में 05 प्रैक्टिस सेट है जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 850 प्रश्न है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

यह टेस्ट सीरीज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है 

एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"