HP Education department recruitment 2020 हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में 151 पदों पर भर्ती, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग विभाग TGT आर्ट्स, TGT मेडिकल, TGT नॉन मेडिकल के अपंग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पदों के बैकलॉग तथा जुलाई 2017 के बाद बचे हुए अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा में उतीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने जा रहा है
पात्र अभ्यर्थी अपना नाम प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट पर देखस कते है यदि किसी अभ्यर्थी की अपंगता श्रेणी या नाम व पते में कोई त्रुटी हो या कोई अभ्यर्थी अपना पता बदलवाना चाहते है तो उक्त अभ्यर्थी निदेशालय में आकर अपनी श्रेणी नाम व पते में आवश्यक बदलाव दिनांक 20-10-2020 तक करवा सकता है, साथ ही किसी पात्र उम्मीदवार का नाम विभागीय वेबसाइट पर नही है तो तो वह सादे कागज पर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय शिमला 171001 के नाम पर दिनांक 20-10-2020 तक भेज सकता है
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज HRTC (HPSSSC) के नये पैटर्न पर आधारित है
यह टेस्ट सीरीज पोस्ट कोड 763 (क्लर्क) के लिए भी उपयोगी है
इस टेस्ट सीरीज में 05 प्रैक्टिस सेट है जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 850 प्रश्न है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
यह टेस्ट सीरीज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है
एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"
0 Comments