Dear Aspirants,

1. भारतीय सेना ने गलवान झड़प के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के लिए किस स्थान पर स्मारक बनाया है? 

उत्तर – लद्दाख 

भारतीय सेना ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख में गालवान घाटी में हिंसक झड़प में वीरगति पाने वाले सैनिकों के सम्मान में एक स्मारक बनाया है। इस स्मारक में 15 जून को वीरगति को प्राप्त हुए सभी 20 सैनिकों के नाम हैं। इस स्मारक में शिलालेख “गैलेंट्स ऑफ़ गलवान” शीर्षक से है। इस घटना के दौरान सेना का नेतृत्व कर्नल बी. संतोष बाबू कर रहे थे। 



2. केंद्र सरकार ने किस खाद्यान्न की खरीद के लिए लगभग 40,000 किसानों को 1000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है? 

उत्तर – चावल 

केंद्र सरकार ने लगभग न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए 41 हजार से अधिक किसानों को 1082 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 10 अक्टूबर तक इस खरीफ विपणन सीजन में धान की संचयी खरीद 5.73 लाख टन से अधिक है। 

3. वैश्विक संगोष्ठी ‘इंडिया पीवी एज 2020’ किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई है? 

उत्तर – नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और नीति आयोग इन्वेस्ट इंडिया के साथ मिलकर एक वर्चुअल ग्लोबल सिम्पोजियम ‘India PV EDGE 2020’ का आयोजन कर रहे हैं। इस संगोष्ठी में ‘मॉड्यूल और प्रोडक्शन इक्विपमेंट’ और ‘सप्लाय चेन’ जैसे सत्र शामिल हैं। इसमें लगभग 60 शीर्ष भारतीय और वैश्विक सीईओ के शामिल होने की उम्मीद है। 

4. कॉर्पैट भारत और किस देश के बीच एक सैन्य अभ्यास है? 

उत्तर – बांग्लादेश 

रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बोंगोसागर और समन्वित गश्ती (कॉर्पैट) भारत और बांग्लादेश के बीच अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। भारत बांग्लादेश समन्वित गश्ती (कॉर्पैट) अभ्यास के तहत दोनों नौसेनाएं अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के साथ संयुक्त गश्त करेंगी। 



5. किस फिन-टेक कंपनी ने अपना मिनी एप्प स्टोर लॉन्च किया है? 

उत्तर – पेटीएम 

डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम ने हाल ही में एक मिनी-एप्प स्टोर लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारतीय डेवलपर्स का समर्थन करना है। इस पहल को गूगल प्ले स्टोर के लिए एक सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। डेवलपर दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पेटीएम को पहले गूगल के प्ले स्टोर से अस्थायी रूप से हटा दिया गया था।

टेस्ट सीरिज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरिज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, Computer Operator  सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरिज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 700 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

यह टेस्ट सीरिज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है 

एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"

टेस्ट सीरिज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरिज HRTC (HPSSSC) के नये पैटर्न पर आधारित है 

इस टेस्ट सीरिज में 05 प्रैक्टिस सेट है जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 850 प्रश्न है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 700 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

यह टेस्ट सीरिज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है 

एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"