Dear Aspirants,

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की प्रारंभिक परीक्षा 260 केंद्रों में होगी। 13 सितंबर को करीब 48 हजार अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा देंगे। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के अलावा प्रदेश के दस जिलों के 40 उपमंडलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षाओं के सफल आयोजन को उपमंडल अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। इनकी देखरेख में परीक्षा होगी।



आयोग सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर जल्द जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। कोरोना संकट को देखते हुए राज्य लोकसेवा आयोग पहली बार उपमंडल स्तर पर भी एचएएस परीक्षा लेने जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अभ्यर्थियों की सहूलियत को राज्य लोकसेवा आयोग ने यह नई पहल की है। 

आयोग अभी तक एचएएस की परीक्षाओं को प्रदेश में दो से तीन शहरों में ही लेता रहा है। इस साल कोरोना संकट के चलते आयोग को अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना पड़ा है। इससे अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा केंद्रों में उचित शारीरिक दूूरी रखना आसान होगा। अभ्यर्थियों को अपने घरों के पास परीक्षा केंद्र भी मिल जाएंगे। उन्हें परीक्षाएं देने के लिए दूर के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। 

बाहरी राज्यों से एचएएस की परीक्षाएं देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बॉर्डर क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इन अभ्यर्थियों को बॉर्डर एरिया में परीक्षा केंद्र चुनने के लिए दो-दो विकल्प दिए गए थे। 

17 से 24 नवंबर तक होगी मुख्य परीक्षा एचएएस की मुख्य परीक्षा 17 से 24 नवंबर के बीच में होगी। राज्य लोकसेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख तय कर दी है। 



22 और 23 नवंबर को परीक्षा नहीं होगी। स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सैट) की ऑफलाइन परीक्षा 22 नवंबर को होगी।