Dear Aspirants,

HPBOSE ने जारी किया TET परीक्षाओ का नया शेड्यूल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET परीक्षाओ के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, इससे पहले भी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब दोबारा शेड्यूल जारी किया है।





जेबीटी व शास्त्री टैट की परीक्षा 25 अगस्त को होगी। जेबीटी की परीक्षा सुबह के सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तथा शास्त्री की शाम के सत्र में दो बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी। 

टीजीटी नॉन मेडिकल व भाषा अध्यापक टैट की परीक्षा 26 अगस्त को सुबह व शाम के सत्र में होगी। वहीं, टीजीटी आर्ट्स टैट की परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।



इसी दिन टीजीटी मेडिकल टैट की परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। पंजाबी व उर्दू टैट की परीक्षा की 28 अगस्त को होगी।

पंजाबी की सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक व उर्दू की दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी।  

Join WhatsApp Group 1 : Click Here

Join WhatsApp Group 2: Click Here

"हिमाचल प्रदेश की सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये और GovtJobs4you को सर्च कर के हमारी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करे"

Download Official Notification