Dear Aspirants,

HP Panchayti Raj Department Recruitment 2020 उप मंडलाधिकारी डोडरा क्वार के सब ब्लॉक कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद (Post) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। उप मंडलाधिकारी डोडरा क्वार डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि सब ब्लॉक कार्यालय में तकनीकी सहायक (technical Assistant) के एक पद के लिए भर्ती की जानी है।



Total Vacancies : 01 post

Qualification

Degree/Diploma in Civil Engineering

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years

Important Date

Starting Date to Apply : 04-07-2020

Closing Date to Apply : 14-08-2020


ईच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर शिक्षा व अनुभव के प्रमाण पत्रों की छाया प्रति सहित सब ब्लॉक कार्यालय में 14 अगस्त सायं चार बजे तक पहुंच जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत कोई भी फॉर्म कार्यालय में नहीं लिए जाएंगे।

एसडीएम ने बताया कि आवेदन करने वाले की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए तथा आयु में 5 वर्ष की छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को दी जाएगी। डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी की नियुक्ति सब ब्लॉक डोडरा क्वार में की जाएगी।

Join WhatsApp Group 1 : Click Here

Join WhatsApp Group 2: Click Here

"हिमाचल प्रदेश की सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये और GovtJobs4you को सर्च कर के हमारी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करे"