मंत्रिमंडल ने 31 मार्च 2020 तक तीन साल की नियमित सेवा पूरी करने वाले अनुबंध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इसमें वे कर्मचारी भी शामिल हैं जो 30 सितंबर 2020 को तीन साल की नियमित सेवाएं पूरी कर रहे थे। इसके साथ ही 31 मार्च 2020 तक पांच साल की सेवा पूरी कर चुके दैनिक वेतनभोगियों-आकस्मिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी नियमित करने का निर्णय लिया। इसमें 30 सितंबर 2020 को अपने पांच साल पूरे कर रहे कर्मचारी भी शामिल हैं।
कैबिनेट ने करूणामूलक आधार पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में लिपिकों के 13 पदों को भरने का फैसला किया। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से निदेशक सैनिक कल्याण विभाग के एक पद को नियमित आधार पर भरने के लिए अपनी सहमति दी।
0 Comments