Dear Aspirants,

HP Panchayati Raj Department will be Recruit 300 posts of Panchayat Secretary हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग में भर्ती होंगे 300 पंचायत सहायक HPU शिमला करेगा भर्ती, पंचायत सचिवो के 300 पद भरे जायेंगे 239 पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे इसके लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय चयन परीक्षा आयोजित करेगा, सरकार ने 61 पदों को सिलाई अध्यापिकाओ के माध्यम से भरने का फैसला लिया है इस सम्बन्ध में जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियो को निर्देश दे दिए है !




Total Vacancies  : 300 Posts

Direct Recruitment : 239 Posts

सिलाई अध्यापिकाओ से भरे जाने वाले पद : 61 Posts

वेतन : Rs.9710/- रुपए मासिक

आयु सीमा : 18 वर्ष से 45 वर्ष तक



पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा की पंचायत सचिव की श्रेणी के 345 पद , ग्राम रोजगार सेवक श्रेणी के 123 पद, और तकनीकी सहायक की श्रेणी के 115 रिक्त है, पंचायत सहायक की श्रेणी के 61 पदों को अनुबंध आधार पर सिलाई अध्यापिकाओ से वरिष्ठता एवं पात्रता के आधार पर भरा जाएगा विभाग ने 18 जनवरी को पत्र लिख कर सम्बन्धित कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हिमाचल प्रदेश को वांछित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है!



सीधी भर्ती के 239 रिक्त पदों को भरने के लिए 16 जनवरी को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से इन पदों को भरने का आग्रह किया है !

यंहा पढ़े : पशुपालन विभाग शिमला हिमाचल प्रदेश में अटेंडेंट के 49 पदों पर सरकारी नौकरी