Dear Aspirants,

IPH Recruitment 2020 सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स भर्ती का नया तोड़ निकाला है, IPH विभाग में अब पैरा कार्यकर्ताओ की भर्ती होगी लेकिन नियुक्तियां न तो कर्मचारी चयन आयोग और न ही लोक सेवा आयोग आयोग के माध्यम से होगी, इन्हें IPH विभाग खुद नियुक्ति देगा!



प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक में पैरा कार्यकर्ताओ के 1578 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की है !

पैरा पम्प ऑपरेटर : 417 Posts

पैरा फीटर : 287 Posts

बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता : 874 Posts



आउटसोर्स कर्मियों को प्राथमिक दे सकता है विभाग

इससे पहले IPH विभाग ने पिछले साल 2322 पदों पर आउटसोर्स से कर्मचारी रखे थे ये वर्तमान में भी आउटसोर्स पर काम कर रहे है, इन्हें इस भर्ती में प्रथमिकता देने के लिए अतिरिक्त अंको का प्रावधान किया जा सकता है !



एक्सईएन की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी भर्ती 

एक्सईएन की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी इस कमेटी में एसडीओ और जेई सदस्य होंगे, इससे पहले पंचायत प्रधान भी सदस्य होते थे लेकिन अब वो इस कमेटी का हिस्सा नही होंगे 


स्थानीय क्षेत्र की शर्त नही होगी 

इस बार आवेदन के लिए स्थानीय क्षेत्र की भी कोई शर्त नही होगी कर्मचारियों का वेतन क्या होगा ये भी पालिसी के बाहर आने के बाद ही पता चलेगा IPH Recruitment 2020