Dear Aspirants,
Application form can be downloaded from the official website of HPSEB Ltd i.e. www.hpseb.com. No other application form will be accepted. The desirous applicants can submit their application at anyone of the following 3 offices, either personally or through regd/speed post.
Important Link Area :-
सरकार ने बिजली बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता के 270, जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 125, विभिन्न तकनीकी कर्मचारियों के 2040 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 575 और विधि अधिकारी के 3 पद भरने की स्वीकृति दी है। सरकार ने बोर्ड में कुल 3034 पद भरने को मंजूरी दी है।
Total Vacancies : 3034 Posts
J.E : 270 Posts
Junior Draftsman : 125 Posts
Junior Office Assistant (IT) : 575 Posts
Law Officer : 03 Posts
T-Mate : 2040 Posts
Important Date
Notification Release date : First week of March
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार राज्य में श्रेष्ठ विद्युत आपूर्ति सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड का आधारभूत ढांचा और सुदृढ़ करने के साथ रिक्त पद भरने को ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने के इस निर्णय से विद्युत वितरण में आ रही समस्याओं का समाधान होने के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
राज्य बिजली बोर्ड में टी-मेट के 300 और पद भरे जायेंगे यंहा पर 1200 पद भरे जाने को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी, जिसे बढ़ा कर अब 1500 पद भरे जायेंगे! सर्विस कमेटी की बैठक में राज्य बिजली बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है , जिसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है!
अभी तक इन पदों को भरने का कोई प्रयास नही हो सका था क्यूंकि सर्विस कमेटी की बैठक लम्बे समय से नही हो रही थी, अब इस बैठक के होने से जंहा पुराने पदों घोषित पदों को भरने का रास्ता साफ़ हो गया, वंही नये पदों को भरने को भी मंजूरी मिल गयी है
मार्च 2020 तक इन सभी पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा और सबसे ज्यादा टीमेट के पद भरे जायेंगे !
Himachal Pradesh State Electricity Board Will Start the Recruitment Process for 3034 Various Posts HPSEB Junior T-mate Recruitment 2020 Himachal Pradesh SEB Latest Vacancy for Jr. Office Assistant & Jr. Engineer How to Apply for हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड भर्ती 2020 Himachal Rajy Bijli Board Jobs Himachal State Electricity Board Offline Application Form
HPSEB Junior T-mate Recruitment 2020
1 Comments
Sir aane wala march bhi lg jaega pta agr march mai bhi nhi aayi to samjh jaegay bjp feku govt hogi bus
ReplyDelete