संविधान के 25 प्रश्न जो बार बार परीक्षा में पूछे जाते है
Dear Aspirants,
1. किस समिति की रिपोर्ट पर मौलिक कर्तव्य को 42वें सविंधान संशोधन द्वारा सविंधान में शामिल किया गया है ? स्वर्ण सिंह समिति
2. भारतीय सविंधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है ? भारत की जनता में
3. कौन शीर्ष अधिकारी अपने पद पर रहते हुए किये कार्य के लिए न्यायलय के प्रति उतरदायी नही है ? राष्ट्रपति
4. राजदूतो, राजनयिक प्रतिनिधियों की नियुक्ति कौन करता है ? राष्ट्रपति
5. अब तक सर्वाधिक व्यक्ति जो बतौर राष्ट्रपति निर्वाचित हुए, किस राज्य से सम्बन्धित थे ? आंध्रप्रदेश
6. जब राष्ट्रपति द्वारा वित्तीय आपात की घोषणा की जाती है, तब संसद द्वारा इसका अनुमोदन कितने दिनों के अंतर्गत किया जाना चाहिए ? 2 माह के अंतर्गत
7. किस वर्ष से पूर्व उपराष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का प्रावधान नही था ? 1997 ई. से पूर्व
8. संसद के तीन सत्र कौन-कौन से होते है ? बजट सत्र , मानसून सत्र , शीतकालीन सत्र
9. भारतीय सविंधान में संसदात्मक शासन प्रणाली , एकल नागरिकता एवं विधि निर्माण प्रक्रिया किस देश से ली है ? ब्रिटेन
10. भारतीय सविंधान में निति निर्देशक तत्व किस देश से लिए गये है ? आयरलैंड
11. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस देश से लिए गये है ? अमेरिका
12. भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस देश से ली गयी है ? दक्षिण अफ्रीका
13. लोक सभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 14
14. भारत के राष्ट्रपति को कौन सलाह देता है ? संघीय मंत्रिपरिषद
15. कौन सा व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश रहा ? एम. हिदायतुल्ला
16. किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नही लौटाता है ? धन विधयेक को
17. युद्ध एवं बाहरी आक्रमण की स्थिति में आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कौन कर सकता है ? राष्ट्रपति
18. भारत के राष्ट्रपति ने किस मामले में वीटो शक्ति का प्रयोग किया था ? भारत डाकघर अधिनियम
19. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना क्या कहलाती है ? माउन्टबेटन योजना
20. प्रारूप समिति ने संविधान का प्रारूप तैयार करके कब संविधान सभा के अध्यक्ष को सौंपा ? 8 फरवरी, 1948 को
21. 56वां संविधान संशोधन के तहत किस केन्द्रशासित राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ? गोवा
22. किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गयी है ? अनुच्छेद 16
23.बेगार पर निषेध तथा स्त्रियों के क्रय-विक्रय पर रोक कौन सा मौलिक अधिकार लगता है ? शोषण के विरुद्ध अधिकार
24. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन कितने समय के लिए रह सकता है ? 3 वर्ष तक
25. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन सा अधिकार है ? विधायी अधिकार
उपरोक्त प्रश्नों को विस्तार से समझने के लिए वीडियो जरुर देखे
0 Comments