1. अन्द्रेस मैन्युअल लोपेज़ ओब्रादर
बने मैक्सिको के नये राष्ट्रपति !
अन्द्रेस मैन्यूअल लोपेज़ ओब्रदार ने मैसिको के नए राष्ट्रपति के रूप
में शपत ली ! राष्ट्रपति के पद पर
उनका कार्यकाल 6 वर्ष का होगा ! उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में एनरिके पेना नीतो का
स्थान लिया , अन्द्रेस
मैन्यूअल लोपेज़ ओब्रदार ने मैसिको के 58 वें राष्ट्रपति होंगे !
मैक्सिको के बारे
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
राजधानी : मैक्सिको
सिटी
मुद्रा : पेसो
स्पेन से आजादी : 16
सितम्बर,1810
2. निम्नलिखित में से किस दिन BSF का स्थापना दिवस
मनाया जाता है ?
a) 2 दिसम्बर
b) 8 मार्च
c) 1 दिसम्बर
d) 9 मई
1
दिसम्बर 2018 को bsf का स्थपना दिवस मनाया जाता है ! 1 दिसम्बर 1965 को bsf की
स्थापना की गयी थी !
3. हॉर्नबिल फेस्टिवल 1 दिसम्बर को किस राज्य में
मनाया गया ?
a) नागालेंड
b) मेघालय
c) मणिपुर
d) बिहार
हॉर्नबिल
फेस्टिवल नागालेंड में 1 दिसम्बर 2018 को मनाया गया और इसका समापन 10 दिसम्बर को
किया जायेगा यह 10 दिनों तक मनाया जायेगा !
4. निम्नलखित में एड्स दिवस 2018 की थीम कोंन सी है ?
a) Know your age
b) Know your status
c) Know your life
d) Know your future
विश्व
एड्स दिवस प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को पुरे विश्व में मनाया जाता है , और इस वर्ष विश्व
एड्स दिवस की थीम थी Know
your status .
5. भारतीय रेल मंत्रालय ने रेलों की समयनिष्ट और गतिविधियों
की निगरानी के लिए कोंन सा पोर्टल शुरू किया है ?
a) ई राशी
b) ई दृष्टि
c) ई रेलवे
d) ई समय
ई
दृष्टि पोर्टल को भारतीय रेल मंत्रालय ने हाल ही में शुरू किया है जिसके माध्यम से
सभी ट्रेनों की गतिविधियों पर नजर बनाई जा सकती है !
0 Comments