1.. अमेरिका के किस पूर्व
राष्ट्रपति का 30 नवम्बर 2018 निधन हो गया है?
a) जॉर्ज एच.
डब्ल्यू. बुश
b) जार्ज डब्ल्यू बुश
c) विलियम क्लिंटन
d)
रिचर्ड निक्सन
जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश अमरीका के 41 वें राष्ट्रपति थे , वो 1989 से 1993
तक अमरीका के राष्ट्रपति थे !
जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश राष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिका के उप
राष्ट्रपति भी थे वो अमेरिका के 43 वें उप राष्ट्रपति थे
2.
कौन सी राज्य सरकार 28 लाख किसानो को मुफ्त में मोबाइल फ़ोन देगी?
a)
बिहार
b)
झारखण्ड
c)
हिमाचल
प्रदेश
d)
पंजाब
झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवीर दास ने कहा की राज्य
के 28 लाख किसानो को बिचोलियों से बचाने के लिए और नई जानकारी देने के लिए अगले 3 वर्षो
में इन सभी को मुफ्त फोन देगी !
द्रोपती मुर्मू झारखण्ड की राज्यपाल है !
3.
भारत और
ब्रिटेन की नोसेनाओ के बीच सयुंक्त अभ्यास कोंकण 2018 कंहा शुरू हुआ ?
a) दिल्ली
b) गोवा
c) अमृतसर
d) झारखण्ड
भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक स्थिरता, आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने और समुद्री
इलाके में सकारात्मक माहौल सुनिश्चित करने के लिए दोनो देशों की नौसेनाओं के बीच
संयुक्त युद्धाभ्यास 'आईएन-आरएन कोंकण 2018' गोवा में 29 नवम्बर 2018 से शुरू हो गया
है !
कोंकण 2018 युद्धाभ्यास 28 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2018 तक गोवा में होगा
जिसमें दोनों नौसेनाओं की यूनिटें भाग लेंगी. बंदरगाह चरण 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2018 तक चलेगा जिसके बाद 02 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2018 तक समुद्री चरण जारी
होगा.
कोंकण युद्धाभ्यास श्रृंखला की शुरूआत वर्ष 2004 में हुई थी और तब से इसमें बढ़ोत्तरी हुई है.
इसका उद्देश्य रण कौशल की बारिकीयों तथा अनुभवों का परस्पर आदान प्रदान करना है
4.
हाल ही में
"प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य" के तहत कितने राज्यों को
सौ प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण उपलब्ध हुआ?
a) छः
b) पांच
c) बीस
d) आठ
वो राज्य है मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, जम्मू
और कश्मीर, सिक्किम, तेलंगना, वेस्ट बंगाल, बिहार ! इन राज्यों ने प्रधान मंत्री
सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के तहत सौ प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण प्राप्त कर
लिया !
उर्जा नवीकरण उर्जा मंत्री
श्री राजकुमार सिंह !
5.
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संविधान दिवस की स्मृति के हिस्से के
रूप में, किस स्थान पर दूसरी अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सभा का उद्घाटन किया।
a) हिमाचल प्रदेश
b) नई दिल्ली
c) पटना
d) शिमला
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने संविधान दिवस स्मृति के
रूप में नई दिल्ली में दूसरी अंतराष्ट्रीय अम्बेडकर सभा का उद्घाटन किया!
6.
संयुक्त राज्य अमेरिका
और भारत की वायु सेनाओं ने,
दो वायुसेना स्टेशनों पर 12 दिवसीय संयुक्त अभ्यास
'कोप इंडिया 201 9' को आयोजित किया?
a) नई दिल्ली
b) पंजाब
c) पश्चिम बंगाल
d) केरल
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की वायु सेना पश्चिम बंगाल में दो
वायुसेना स्टेशनों पर 12 दिवसीय संयुक्त अभ्यास 'कोप इंडिया 2019' में भाग लेने के लिए तैयार है. यह अभ्यास 3 दिसंबर से 14 दिसंबर तक एयर स्टेशन कालीकुंडा और एयर स्टेशन
अर्जुन सिंह (पानागढ़) में आयोजित किया जाएगा.
7.
मंटो में सर्वश्रेष्ठ
अभिनय के लिए किस अभिनेता (पुरुष) को
एशिया पेसेफिक स्क्रीन अवार्ड दिया गया।
a) शाहरुख़ खान
b) नवाजुदिन
सिदिकी
c) अनिल कुमार
d) गोविंदा
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एशिया पसिफ़िक स्क्रीन अवार्ड्स (APSA) 2018 मंटो के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दिया गया.
8.
विश्व के किस नेता को फ्रीडम ऑफ़ पेरिस
अवार्ड से किया गया वंचित किया गया ?
a) ऑंन्ग
सैन सू क्यी
b) बराक
ओबामा
c) नरेंद्र मोदी
d) इमरान खान
म्यांमार की नेता ऑंन्ग सैन सू क्यी की रोहिंग्या मुस्लिमों पर
एक क्रैकडाउन के खिलाफ बोलने में उनकी विफलता के कारण उन्हें फ्रीडम ऑफ़ पेरिस अवार्ड
से वंचित
कर दिया गया है
उन्हें पहले भी मानद
कनाडाई नागरिकता और उनके
एमनेस्टी इंटरनेशनल के "एम्बेसडर ऑफ़ कॉनसाइंस अवॉर्ड" से भी वंचित किया जा चुका
है.
वह यह अवार्ड खोने वाली पहली व्यक्ति होंगे.
पिछले साल बौद्ध बहुमत वाले देश में 700,000
से ज्यादा रोहिंग्या हिंसा से भाग गए थे, ज्यादातर पड़ोसी
बांग्लादेश में.
0 Comments