आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। आईटीआई ऊना (ITI Una) में महाराजा व्हाइटलाइन एंड टेफल नालागढ़ फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वैल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन व पलंबर के पदों पर साक्षात्कार लेगी।
24 दिसंबर को पीर निगाह रोड़ पर स्थित नए आईटीआई भवन में साक्षात्कार (Interview) आयोजित होगा। आईटीआई प्रधानाचार्य यशपाल रायजादा ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 9000 रुपये मासिक मानदेय (Monthly income) दिया जाएगा। साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने सारे प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पास-पोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है।
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian History, Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian History, Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
0 Comments