Dear Aspirants,

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड 12 दिसंबर से फिर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) लेगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बोर्ड प्रबंधन पहले चार विषयों की परीक्षाओं का स्थगित कर चुका है। अब बोर्ड प्रबंधन ने नए सिरे से टेट के लिए शेड्यूल जारी किया है। 

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड 12 से 15 दिसंबर तक आठ विषयों की परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10.00 से 12.30 और दोपहर 2.00 से सायं 4.30 बजे तक करेगा। इस दौरान 12 दिसंबर को सुबह के समय टीजीटी (आर्ट्स) और सायंकाल में टीजीटी (मेडिकल) की परीक्षा होगी। वहीं 13 दिसंबर को सुबह के सत्र में पंजाबी और सायं काल उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। 

इसके अलावा 14 दिसंबर को जेबीटी टेट सुबह, जबकि सायंकाल सत्र में शास्त्री टेट होगा। 15 दिसंबर को सुबह के समय टीजीटी (नॉन मेडिकल) और दूसरे सत्र में लेंग्वेज टीचर की परीक्षा होगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी और शास्त्री की टेट परीक्षा सहित दो अन्य विषयों की परीक्षाओं को कोरोना के मामले बढ़ने के चलते रद्द किया था। वहीं शेष बचे विषयों की परीक्षाओं के आयोजन पर संशय बना हुआ था, लेकिन अब बोर्ड प्रबंधन ने पुन: टेट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाई है। 

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

1000+ HP GK पीडीऍफ़ की विशेषता :-

इस पीडीऍफ़ फाइल में 1000 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण हिमाचल जनरल नॉलेज के प्रश्न है और सारे प्रश्न HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये है, यह पीडीऍफ़ हिंदी भाषा में उपलब्ध है