HP Police Constable Recruitment 2021,हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस मुख्यालय को 1334 कांस्टेबलों की सीधी भर्ती करने को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग की संस्तुति के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया गया है। पत्र के अनुसार सरकार ने 1067 पुरुष और 267 महिला कांस्टेबल के पद भरने को हरी झंडी दी है, जिसमें सामान्य ड्यूटी के 976 पुरुष, 91 चालक कांस्टेबल के अलावा 267 महिला कांस्टेबल के पद के शामिल हैं।
Total Vacancies : 1334 Posts
General Duty : 976 Posts
Constable (Driver) : 91 Posts
Female Constable : 267 Posts
Qualification : 12th Pass
Pay Scale : Rs5910-20200+1900GP
इस मंजूरी के साथ ही अब पुलिस मुख्यालय ने भर्ती की अधिसूचना जारी करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि भर्ती के लिए आवेदन मंगाने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए तिथि तय की जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भर्ती कराने के लिए प्रक्रिया पर खास ध्यान दिया जा रहा है। कहा जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि जयराम सरकार ने बजट सत्र के दौरान सिपाही भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन कोविड के चलते भर्ती प्रक्रिया टल गई थी। मुख्यालय ने इस संबंध में पत्राचार किया तो लंबे मंथन के बाद आखिरकार अब सरकार ने पद भरने की मंजूरी दे दी है।
यह टेस्ट सीरीज HPU SHIMLA CLERK के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB Hamirpur Clerk परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian History, Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian History, Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian History, Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
1300+ HP GK पीडीऍफ़ की विशेषता :-
इस पीडीऍफ़ फाइल में 1300 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण हिमाचल जनरल नॉलेज के प्रश्न है और सारे प्रश्न HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये है, यह पीडीऍफ़ हिंदी भाषा में उपलब्ध है
0 Comments