Dear Aspirants,

HP Govt Jobs 2020. निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिये स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 91 पद बैच वाईस भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। 

Name of Post : Staff Nurse

Total Vacancies : 91 Posts

General : 36 Posts

EWS : 09 Posts

OBC : 13 Posts

SC : 17 Posts

ST : 04 Posts

OBC (BPL) : 03 Posts

उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित हेतु 2015 बैच के लिये 36 पद, सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित भूतपूर्व सैनिक के आश्रित हेतु 2019 बैच के लिये 9 पद, सामान्य श्रेणी में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हेतु 2019 बैच के लिये एक पद, सामान्य श्रेणी में खेल कोटा में 2019 बैच के लिये 3 पद, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक के आश्रित हेतु 2019 बैच के लिये 17 पद, एससी बीपीएल से संबंधित भूतपर्व सैनिक के आश्रित हेतु आपटूडेट बैच के लिए 3 पद, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 2019 बैच के लिये 4 पद, एसटी बीपीएल के अपटूडेट बैच के लिये एक पद, ओबीसी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित श्रेणी में 2019 बैच के लिये 13 पद, ओबीसी बीपीएल श्रेणी में अपटूडेट बैच के लिए 3 पद तथा ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी आपटूडेट बैच के लिए एक पद अधिसूचित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यार्थी जिनका नाम रोजगार कार्यालय (Employment office) में दर्ज है, वे अपने रोजगार प्रमाण पत्र सहित 3 दिसंबर से पूर्व संबंधित रोजगार कार्यालय में संपर्क करना सुनिश्चित कर लें, ताकि उनके नाम संबंधित विभाग को प्रायोजित किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी अभ्यार्थी को कोई भी भत्ता देय नहीं होगा और अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी रोजगार कार्यालय के फोन नंबर 01975-226063 पर संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यंहा क्लीक करे

प्रतिदिन सरकारी नौकरी की अपडेट लेने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के लिए यंहा क्लीक करे

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

1000+ HP GK पीडीऍफ़ की विशेषता :-

इस पीडीऍफ़ फाइल में 1000 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण हिमाचल जनरल नॉलेज के प्रश्न है और सारे प्रश्न HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये है, यह पीडीऍफ़ हिंदी भाषा में उपलब्ध है