नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को भी शिक्षक बनने का मौका मिलने जा रहा है। प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में इन शिक्षकों को नियुक्ति देने के लिए भर्ती और पदोन्नति नियम बनाने का काम शुरू हो गया है। डीएलएड और अर्ली चाइल्डहुड केयर कोर्स करने वालों को भी नये आरएंडपी नियमों में शामिल किया जाएगा। हिमाचल के 3840 स्कूलों में अभी नर्सरी और केजी की प्री प्राइमरी कक्षाएं चल रही हैं।
Total Vacancies : 3840 Posts
कोरोना संकट के बीच 28 हजार बच्चों के ऑनलाइन दाखिले इन कक्षाओं में हुए हैं। वर्तमान के जेबीटी को ही इन कक्षाओं को पढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया है। अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति में केंद्र सरकार ने प्री प्राइमरी कक्षाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने नर्सरी और केजी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने और सीखाने के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है।
शिक्षा निदेशालय को प्री प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षकों की भर्ती करने के लिए नए भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाने को कहा गया है। शिक्षा विभाग की यह मुहिम अगर सिरे चढ़ जाती है तो बीते कई वर्षों से नौकरी की तलाश में बैठे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बीते दो वर्षों से ट्रेनिंग कर चुकी कई महिलाएं मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों से उन्हें नौकरी देने की मांग करती आई हैं।
अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चलते इन्हें नौकरी मिलने की राह आसान होती दिख रही है। इसके अलावा चाइल्डहुड केयर कोर्स करने वालों को भी नए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में शामिल किया जा रहा है। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया है कि विभागीय अधिकारियों को प्री प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नए आरएंडपी नियम बनाने को कह दिया है
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
1000+ HP GK पीडीऍफ़ की विशेषता :-
इस पीडीऍफ़ फाइल में 1000 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण हिमाचल जनरल नॉलेज के प्रश्न है और सारे प्रश्न HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये है, यह पीडीऍफ़ हिंदी भाषा में उपलब्ध है
0 Comments