Dear Aspirants,

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग में आउटसोर्स आधार पर विभिन्न श्रेणियों के 131 पदों को भरने का निर्णय लिया। बैठक में कांगड़ा जिला के मझीन में लोक निर्माण विभाग के नए उपमंडल के सृजन सहित मझीन और सेओरबाला में दो नए सेक्शन के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई। 


Total Vacancies : 200 Posts

ग्रामीण विकास विभाग : 131 Posts (Outsource)

PWD kangra : 06 Posts (Various Posts

HPAS : 08 Posts

Establish Forensic Unit (Bilaspur,Nurpur,Baddi): 12 Posts (Various Posts)

Agriculture Department : 25 Posts ( JOA IT)

शहरी एवं नगर नियोजन विभाग : 06 Posts (Various Posts)

Milkfade : 04 Posts ( Plant Engineer : 02 Posts, Computer Programmer : Post, Marketing Manager : 01 Post)

Milkfade : 10 Posts (Manager P & I : 03 Posts, Assistant Manger Quality control : 07 Posts)

Agriculture Department : 03 Posts (Steno Typist)

आयुर्वेद विभाग : 03 Posts (Driver)

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA (IT) Post Code 727 & 817 के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 170 प्रश्न है, कंप्यूटर सेक्शन केवल अंग्रेजी में है और जनरल नॉलेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 1200 प्रश्न Computer के है और 500 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian Histroy,Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये Gk (HP Gk, Indian Histroy,Geo, Polity) के 1300 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी