Dear Aspirants,

कृषि विवि पालमपुर में भरे जाने वाले पदों के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया है। विवि में विभिन्न विभागों में 72 पद भरे जाने हैं। विवि ने इन पदों के लिए आने वाले आवेदन पत्रों की गिनती कर ली है, जिसमें विवि के पास 11 हजार 500 आवेदन पत्र पहुंचे हैं। कृषि विवि पालमपुर में भरे जाने वाले पदों में से JOA (IT)  के 50, स्टेनो के पांच, फील्ड सहायक के दस, क्लर्क के चार, लाइब्रेरी सहायक दो और जूनियर प्रोफेशनल सहायक का एक पद भरा जाना है। 

Total Vacancies : 72 Posts

Junior Office Assistant (IT) : 50 Posts

SC : 09 Posts

SC(BPL) : 01 Post

ST Ex-Serviceman : 01 Post

OBC : 07 Posts

OBC (BPL) : 01 Post

OBC (Ex-Serviceman) : 01 Post

UR : 16 Posts

UR (PWD) Blindness  and low vision : 01 Post

UR (PWD) Deaf and Hard of Hearing : 01 Post

UR ( Ex-Serviceman) : 04 Posts

UR (Sports Person) : 01 Post

EWS : 05 Posts



आवेदन पत्रों की प्रक्रिया में लगा विवि जल्द अब इसकी लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। जनवरी माह तक इन पदों की लिखित परीक्षा हो सकती है। विवि के कुलपति एचआर चौधरी का कहना है कि विवि में कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उधर, विवि के संयुक्त निदेशक डॉ. हृदय पाल सिंह ने कहा कि विवि में 72 पदों के लिए साढ़े ग्यारह हजार आवेदन आए हुए हैं। इसकी प्रक्रिया चली हुई है।

टेस्ट सीरीज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

1000+ HP GK पीडीऍफ़ की विशेषता :-

इस पीडीऍफ़ फाइल में 1000 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण हिमाचल जनरल नॉलेज के प्रश्न है और सारे प्रश्न HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये है, यह पीडीऍफ़ हिंदी भाषा में उपलब्ध है