Q.11. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है
(A) Dual Core
(B) i7
(C) Celeron
(D) Android
Q.12. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Q.13. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है-
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
(B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
(C) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(D) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
Q.14. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है
(A) इनपुट को
(B) नंबर को
(C) डाटा को
(D) प्रोसेसर को
Q.15. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था
(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब
Q.16. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
Q.17. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.18. स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन ............. के नाम से जाने जाते हैं
(A) रेसोलुशन
(B) कलर डेप्थ
(C) रिफ्रेश रेट
(D) व्यूविंग साइज
Q.19. निम्न में कौन कोन एक programming language नहीं है
(A) Java
(B) FoxPro
(C) Perl
(D) Oracle
Q.20. निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है
(A) क्रोम
(B) फायरफॉक्स
(C) सफारी
(D) गूगल प्लस
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
0 Comments