Q.4. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
(C) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Q.5. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(A) डाटा संग्रहण
(B) डाटा को सजाना
(C) डाटा को उपयोगी बनाना
(D) उपरोक्त सभी
Q.6. सबसे तेज कंप्यूटर होता है
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Q.7. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Q.8. IMAC एक प्रकार का है
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
Q.9. www के आविष्कारक कौन है
(A) Lee S Feyong
(B) Bill Gates
(C) Watson
(D) Tim Berner Lee
Q.10. कंप्यूटर के जनक एवं पिता किसे कहा जाता है
(A) बिल गेट्स
(B) चार्ल्स बाबेज
(C) लैरी पेज
(D) लेडी लारा
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
यह टेस्ट सीरीज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है
एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"
0 Comments