Dear Aspirants,

HP Panchayti Raj Department Recruitment 2020 हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग में ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर भर्ती, विकास खंड करसोग जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश में  ग्राम रोजगार सेवक के पदो पर भर्ती हो रही है योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जरुर करे ! 

Total Vacancies : 03 post

Qualification

  • 10+2 from Board of School Education
  • One Year Diploma in Computer Application
  • The Candidate should be of sound mind and good physical health
  • The Candidate should not have any criminal record.
  • Bonofied Resident of Himachal Pradesh.

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years



इसके अतिरिक्त इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रमाण पत्रों को प्रधिकृत अधिकारी द्वारा छाया प्रतियाँ सलंग्न करनी होगी :-

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • कंप्यूटर डाटा एंट्री कोर्स की प्रति
  • अनुभव प्रमाण पत्र की प्रति
  • SC/ST/ओबीसी से सम्बन्धित हो तो उसकी प्रमाण पत्र की प्रति
  • BPL प्रमाण पत्र की प्रति
  • अपंग है तो उसके प्रमाण पत्र की प्रति
  • विकास खंड का स्थायी निवासी है तो उसकी प्रमाण पत्र की प्रति

Important Date

Date for Interview : 17,19,20-10-2020

इंटरव्यू खंड विकास अधिकारी विकास खंड करसोग जिला मंडी के कार्यलय में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होंगे 

टेस्ट सीरिज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरिज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, Computer Operator  सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरिज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 700 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

यह टेस्ट सीरिज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है 

एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"

सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमे फॉलो करे 

Join WhatsApp Group  : Click Here

Download Our App: Click Here