Dear Aspirants,

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स 

  • चुनाव आयोग ने बुजुर्गों (80+), विकलांग लोगों के द्वारा पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया जारी की 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति आयोग 5 से 9 अक्टूबर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ‘RAISE 2020’ (Responsible AI for Social Empowerment 2020) शिखर सम्मेलन का आयोजन किया 
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली कोलकाता के ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के फूलबागान स्टेशन का उद्घाटन किया 

आर्थिक करेंट अफेयर्स 

  • वित्त वर्ष 2020 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को 2,206 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ: नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) 
  • एचडीएफसी बैंक के रवि संथानम फोर्ब्स की ‘द वर्ल्ड्स मोस्ट इन्फ्लुएंशियल सीएमओ’ (मुख्य विपणन अधिकारी) की सूची में एकमात्र भारतीय हैं 
  • ग्रेटर नोएडा (यूपी) में शिव नादर विश्वविद्यालय-डसॉल्ट सिस्टम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एसडीसी) स्थापित किया गया 

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स 

  • दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के न्यू कैलेडोनिया ने एक जनमत संग्रह में फ्रांस से स्वतंत्रता के प्रस्ताव को खारिज किया 
  • तूफान एलेक्स और फ्रांस और इटली के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया 
  • सऊदी अरब ने मक्का के लिए उमराह तीर्थयात्रा शुरू की 
खेल-कूद करेंट अफेयर्स 

  • राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज और अर्जुन अवार्डी श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल हुई

टेस्ट सीरिज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरिज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है 

HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, Computer Operator  सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस टेस्ट सीरिज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 700 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

यह टेस्ट सीरिज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है 

एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"

टेस्ट सीरिज की विशेषता :-

यह टेस्ट सीरिज HRTC (HPSSSC) के नये पैटर्न पर आधारित है 

इस टेस्ट सीरिज में 05 प्रैक्टिस सेट है जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है 

इसमें 850 प्रश्न है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में 

अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 700 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी

यह टेस्ट सीरिज GovtJobs4you के द्वारा बनाई गयी है 

एक बात मेरी याद रखे की "Work Hard but in Smart way"