मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं मंत्रिमंडल ने सीधी भर्ती के माध्यम से पुलिस कांस्टेबलों के 1334 रिक्त पदों को भरने के लिए अपनी मंजूरी दी। इसमें 976 पुरुष और 267 महिला कांस्टेबल और 91 ड्राइवर के पद शामिल हैं।
बीते कुछ वर्षो से पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पर सवाल उठने के बाद अब पुलिस मुख्यालय सिपाही भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रहा है!
PHQ अब खुद नही प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से लिखित परीक्षा करवाएगा, इसका प्रस्ताव भी तैयार हो गया है और इसे सरकार को भी भेज दिया है, जैसा की आपको पता है की पिछले 4-5 वर्षो से पुलिस मुख्यालय ही कांस्टेबल की भर्तियाँ कर रहा है, कुछ परीक्षाओं में प्रश्नों या उनके उत्तरों के विकल्पों में गलतियाँ सामने आई थी ! ऐसे में दलील दी की कर्मचारी चयन आयोग सिर्फ परीक्षाओ का ही आयोजन कराता है, ऐसे में उसके पास ज्यादा विशेषज्ञता है, प्रश्न पत्र को बनाने से लेकर लिखित परीक्षा उससे ही कराया जाए!
टेस्ट सीरीज की विशेषता :-
यह टेस्ट सीरीज JOA (IT) के नये पैटर्न पर आधारित है
HPSSSB JOA, HPU JOA, Agriculture University JOA, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
इस टेस्ट सीरीज में 10 प्रैक्टिस सेट है प्रत्येक सेट में 85 प्रश्न है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है
इसमें 600 प्रश्न Computer के है और 250 प्रश्न सामान्य ज्ञान के है और ज्यादातर प्रश्न पिछले वर्षो में हुई परीक्षाओ में से लिए गये है, क्यूंकि हमेशा पुराने प्रश्न ही रिपीट होते है परीक्षाओ में
अगर आप इस टेस्ट सीरिज को खरीदते है तो आपको HPSSSB और HPPSC द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की गयी परीक्षाओ में पूछे गये हिमाचल सामान्य ज्ञान के 1000 से भी ज्यादा प्रश्नों वाली पीडीऍफ़ मुफ्त मिलेगी
0 Comments