Dear Aspirants,

कोरोना काल में युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर से सात सितंबर को आईटीआई चंबा में कैंपस इंटरव्यू करवाया जा रहा है। इसमें दो निजी कंपनियों की ओर से 120 पद भरे जाने हैं। पहली कंपनी में आवेदकों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। इसमें युवाओं को पहले तीन महीने तक 6,750 और इसके बाद 8810 मानदेय दिया जाएगा। 



Total Vacancies : 120 Post

Qualification : 8th/10th

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 25 Years

Salary : Rs.10,000/-

Important Date

Date for Interview : 07-09-2020

Venue : Employment Exchange Office Chamba 


दूसरी कंपनी में हेल्पर के साठ पद भरे जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से दसवीं निर्धारित की गई है। इसमें युवाओं को दस हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। 

हिमाचली खाने का शौक रखते है तो इस वेबसाइट पर एक बार जरुर विजिट करे 

Click Here

साक्षात्कार के दौरान युवाओं को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पास पोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड साथ लाना होगा। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने बताया कि लुधियाना और बद्दी की दो निजी कंपनियां 120 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी।