Dear Aspirants,

Part Time MTW Recruitment 2020 शिक्षा विभाग में MTW के 337 पदों पर भर्ती शुरू, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के पांच शिक्षा खंडो के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर्स के 337 पद भरे जा रहे है, इसके लिए विभाग ने जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी है, इन पदों को भरने से जिले के 337 युवाओ को रोजगार मिलेगा



Total Vacancies in HP : 7852 Post

Total Vacancies in Bilaspur : 337 Post

Qualification : 5th Pass

Salary : Rs.5625/-

जिले के करीब 337 स्कूलों में विभाग बहुद्देश्यीय कार्यकर्ताओं की भर्ती करेगा। इन स्कूलों में लंबे समय से पद खाली चल रहे हैं। विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को भरने के लिए जिले के स्कूलों के मुखियाओं से पहले प्रस्ताव मांगा था। उस पर शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने विचार किया। अगर विभाग के उच्चाधिकारी इसे स्वीकृत करते हैं तो जल्द ही जिला के उक्त स्कूलों को बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता मिलेंगे। वहीं 337 बेरोजगारों को शिक्षा विभाग रोजगार मुहैया करवाएगा। 



प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि विभाग ने इस संबंध में जिला स्तर पर प्रक्रिया पूरी कर उच्चाधिकारियों की मंजूरी के लिए शिमला भेज दी है। जैसे ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी इसके लिए जिला स्तर पर बाकी प्रक्रिया पूरी कर पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला के पांच खंडों के 337 स्कूलों का चयन किया है।

आपको निम्नलिखित दस्तावेजो को तैयार कर के रखना है  :-

  • स्कूल से घर की दूरी का पटवारी हल्का द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • BPL प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • हिमाचली बोनाफाईड 
  • अगर आवेदनकर्ता द्वारा सम्बन्धित स्कूल को भूमि दान की गयी है, तो उसका प्रमाण पत्र 
  • यदि आवेदनकर्ता अपंग, विधवा, एकल नारी, तलाकशुदा है, तो प्रमाण पत्र सलंग्न करे 
  • बेरोजगार प्रमाण-पत्र 

ये भी पढ़े :- हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला में क्लर्क, फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती



कैसे होगा चयन ?

इसमे 30 नंबरों के आधार पर इनका चयन किया जाएगा। पांचवीं कक्षा पास को पांच नंबर, आठवीं पास को आठ नंबर मिलेंगे। विधवा या पति से अलग रहने वाली महिला को तीन नंबर मिलेंगे। स्कूल को भूमि देने वाले परिवार के सदस्य को तीन नंबर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल कोटे के आवेदक को तीन नंबर मिलेंगे। बेरोजगार परिवार के सदस्य को भी तीन नंबर मिलेंगे।

वर्कर के घर से स्कूल की दूरी के आधार पर दस नंबर होंगे। इसमें डेढ़ किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक को दस नंबर दिए जाएंगे। दो किलोमीटर दायरे पर आठ, तीन किलोमीटर पर छह, चार किलोमीटर पर चार और पांच किलोमीटर की दूरी पर दो नंबर मिलेंगे। 

क्या काम होगा वर्कर का ?

स्कूल को खोलना और बंद करना, परिसर और कक्षाओं में सफाई करना, पीने के पानी का इंतजाम करना और स्कूल की डाक को अन्य विभागों में पहुंचाना आदि इनका काम होगा। 

चयन कमेटी में कौन कौन होंगे ?

एसडीएम की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी/प्रिंसिपल/हेडमास्टर सचिव होंगे जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष को सदस्य बनाया जाएगा।



हिमाचल प्रदेश की सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये और GovtJobs4you को सर्च कर के हमारी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करे

Join WhatsApp Group 1 : Click Here

Download Our App: Click Here

HP Education Department Recruitment 2020

ये भी पढ़े