Dear Aspirants,

HP Govt Jobs 2020 हिमाचल में टीजीटी के 862 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, 25 सितंबर से होंगी काउंसलिंग हाईकोर्ट से रोक हटते ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश में टीजीटी (TGT) की बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में टीजीटी के 862 पद बैचवाइज भरे जाएंगे। इसके लिए काउंसलिंग 25 सितंबर से 5 अक्तूबर के बीच होगी। हालांकि सरकार ने अनुबंध आधार पर टीजीटी के कुल 1724 पद भरने का फैसला लिया है। इनमें 481 पद आर्ट्स, 212 नॉन मेडिकल और 169 पद मेडिकल संकाय में बैचवाइज भरे जाने हैं। शेष पद कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। गैर हिमाचलियों को रोकने के लिए मंत्रिमंडल का फैसला शिक्षा विभाग में इस भर्ती के साथ पहली बार लागू होगा।

Total Vacancies : 862 Posts

TGT Arts : 481 Posts

TGT Non-Medical : 212 Posts

TGT Medical : 169 Posts

Important Date

Starting Date for Counseling : 25-09-2020

Closing Date for Counseling : 05-10-2020

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years

Salary : Rs.13900/-



फैसले के तहत हिमाचल से दसवीं या जमा दो कक्षा पास करने वाले और हिमाचली बोनोफाइड ही भर्ती के लिए पात्र होंगे। बता दें कि जून में कोरोना संकट के चलते प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग स्थगित कर दी थी। फिर हाईकोर्ट से रोक लगने के चलते भर्ती प्रक्रिया फंस गई थी। अब रोक हटते ही बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बैचवाइज भर्ती में टेट पास उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 साल तय की गई है। इन्हें 13900 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

सामान्य वर्ग में 20 साल पहले बीएड करने वालों का टीजीटी आर्ट्स की भर्ती में नंबर आएगा। साल 2000 तक बीएड करने वालों को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है। सामान्य वर्ग के लिए आर्ट्स में 2000 और नॉन मेडिकल में 1999 का बैच चल रहा है। मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिलने के आसार हैं। सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आर्ट्स और नॉन मेडिकल में 2003 और मेडिकल में 2006, एससी में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल और मेडिकल में 2006, एसटी में आर्ट्स का 2004, नॉन मेडिकल का 2007 और मेडिकल में 2005 का बैच चल रहा है। स्वतंत्रता सैनानियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों में आर्ट्स और नॉन मेडिकल का 2003 का बैच चल रहा है।

ये भी पढ़े 

Join WhatsApp Group  : Click Here

Download Our App: Click Here