जिला ऊना के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के विभिन्न पद अधिसूचित किए गए है। जिसके लिए पात्र उम्मीदवार 13 अक्तूबर, 2020 शाम तीन बजे आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन सादे कागज पर बाल विकास परियोजना कार्यालय ऊना में जमा करवाने होंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल ने दी है।
Total Vacancies : 12 Post
आंगनवाडी कार्यकर्ता : 07 Post
Qualification : 12th
आंगनवाडी सहायिका : 05 Post
Qualification : 8th
Age Limit
Minimum Age : 21 Years
Maximum Age : 45 Years
Important Date
Last date to Apply : 13-10-2020
Date for Interview : Updated soon
अभ्यर्थी आवेदन सादे कागज पर भी कर सकते हैं।
ये पद तियुड़ी, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा, बहडाला, चताड़ा, भड़ोलियां कलां, लोअर देहलां, डठवाडा व मलाहत में यह पद भरे जाने हैं।
0 Comments