Dear Aspirants,

हिमाचल के 156 परीक्षा केंद्रों में रविवार को नगर निकायों के कार्यकारी अधिकारी और सचिव के 18 पदों के लिए नौ कोरोना संक्रमितों सहित 28 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा का आयोजन कर रहा है। कोरोना काल के बीच बीते दिनों जारी एसओपी के तहत परीक्षा ली जाएगी। प्रदेश के उपमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए बनाए गए हैं। दस पद कार्यकारी अधिकारी और आठ पद सचिव के हैं। राज्य लोकसेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि भर्ती परीक्षा में पांच जिलों में आठ कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।

सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी शिमला में हैं। यहां चार अभ्यर्थी संक्रमण की चपेट में आए हैं। मंडी में दो और चंबा, ऊना, सोलन में एक-एक अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव हैं। इन सभी की परीक्षा जिलों के कोविड केयर केंद्रों में ली जाएगी। जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के दौरान ड्यूटी देने वाले कर्मचारी पीपीपी किट पहनेंगे। स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमों का पूरी सख्ती से पालन किया जाएगा। 

आयोग के सचिव ने बताया कि सामान्य अभ्यर्थियों की परीक्षा के दौरान भी एसओपी का पालन किया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। अभ्यर्थियों के बीच उचित दूरी रखी जाएगी। खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण वाले अभ्यर्थियों की अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी।