कोरोना काल में निजी कंपनी ने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। ज्योत्सना आईटीआई लोहारीं में 28 अगस्त को रोजगार मेला लगेगा। मोटर वाहन कंपनी को 2500 रिक्त पदों के लिए आईटीआई पास युवाओं का जरूरत है। सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षित 2015 से 2020 तक के पुरुष अभ्यर्थी फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, डीजल मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मेकेनिक एंड पेंटर ट्रेड के युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
Total Vacancies : 2500 Posts
Qualification : ITI Diploma
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 23 Years
Salary : Rs.17,500/-
Important Date
Date for Interview : 28-08-2020
Venue : ज्योत्सना आईटीआई लोहारीं (Hamirpur)
कंपनी ने आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की है। दसवीं कक्षा में 55 फीसदी और आईटीआई में 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं। कंपनी की ओर से मासिक वेतन 17 हजार 500 रुपये तय किया गया है। इच्छुक अथ्यर्थी 28 अगस्त सुबह 9 बजे कैंपस में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दे सकते हैं। अभ्यर्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
प्रबंध निदेशक जेके चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई युवा रोजगार खो चुके हैं। ऐसे में युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। कंपनी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने खर्चे पर बस से गुजरात ले जाएगी। रहना, खाना-पीना सब कंपनी का होगा
0 Comments