Dear Aspirants,

Indian Post Recruitment 2020-डाक मंडल ऊना में एजेंट एवं फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती, डाक मंडल ऊना द्वारा डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के डायरेक्ट एजेंट एवं फील्ड ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस बारे जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर ऊना मंडल रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि  इन पदों के लिए आवेदन 17 अगस्त, 2020 सायं 5 बजे तक प्राप्त किए जाएगें।



Name of Post : Direct Agent

Qualification : 10th Pass

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 50 Years

Name of Post : Field Officer Officer

Qualification : Retired Employee

Age Limit

Maximum Age : 65 Years

Application fees : Rs.41/-

आवेदक को आवेदन के साथ चरित्र प्रमाण पत्र  (कार्याकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया हो), 3 पासपोर्ट साईज फोटो, स्वयं पता लिखा लिफाफा जिस पर 41 रूपये की डाक टिकट लगाकर भेजना अनिवार्य होगा। आवेदक वर्तमान में किसी ओर कंपनी का एजेंट नहीं होना चाहिए।



आवेदक फॉर्म अपने नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में  डाकघर अधीक्षक ऊना के दूरभाष नंबर 01975-225258, 225261 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।