Dear Aspirants.

HP Govt Jobs 2020 हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 12 पदों पर भर्ती, बाल विकास परियोजना कार्यालय सदर, जिला मंडी के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है !



Total Vacancies : 12 Post

आंगनवाडी कार्यकर्ता : 05 Post

Qualification : 12th 

आंगनवाडी सहायिका : 07 Post

Qualification : 8th 

Age Limit

Minimum Age : 21 Years

Maximum Age : 45 Years

Important Date

Last date to Apply : 10-09-2020

Date for Interview : 14/15 September 2020



आंगनबाड़ी केंद्र गागल-1, कोटलू, ग्रौडू, टोह-2, करनेहडा में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र चिकडा रा गोहर, तरायम्बली, भ्यारटा-2, वह, नागचला-2, धडवाहन, दरवाथू-1 में आंगनबाडी सहायिकाओं के एक-एक पद हेतु ये चयन प्रक्रिया की जा रही है। उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अवश्य लगाएं। साक्षात्कर 15  व 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाएंगे।