Dear Aspirants,

HP Cabinet Meeting 2020 हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, नियुक्त होंगे 2322 पैरा कार्यकर्ता, जानिए कैबिनेट के बड़े फैसले, हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। युवाओं को रोजागार उपलब्ध करवाने के मकसद से कैबिनेट ने जल शक्ति विभाग में 2322 पैरा कार्यकर्ताओं के पदों को सरकार की नीति के तहत भरने का निर्णय लिया गया।



Name of Department : Jal Shakti Vibhag

Total Vacancies : 2322 Post

Para Pump Operator : 718 Post

Para Fitter : 162 Post

Multipurpose workers : 1442 Post

इनमें  718 पैरा पंप ऑपरेटर, 162 पैरा फिटर और 1442 बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का फैसला लिया गया। ये पैरा कार्यकर्ता 486 पेयजल और 31 सिंचाई योजनाओं में सेवाएं अपनी देंगे।

Qualification 

Para Pump Operator : 10th Pass or ITI in Electrician, Wireman, Diesel, Mechanic, Pump Mechanic, Motor Mechanic, Pump Operator cum Mechanic.

Para Fitter : 10th Pass or ITI in the Trade of Fitter.

Multipurpose Worker : 8th Pass form Himachal Pradesh



Age Limit 

Minimum Age :18 Years 

Maximum Age : 45 Years

IPH Recruitment 2020 IPH Bharti 2020 HP Govt Jobs for the Post of Para Pump Operator/Para Fitter/Multipurpose Workers 

जल शक्ति विभाग में भर्ती हिमाचल प्रदेश के सभी डिवीज़न में भर्ती आरम्भ होने ही वाली है अपने डिवीज़न में होने वाली भर्ती के बारे में जानकारी के लिए आप हमारी मोबाइल एप्लीकेशन को जरुर डाउनलोड करे, डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करे GovtJobs4you और डाउनलोड करे

Para Fitter : Rs.4300/- Per Month

Para Pump Operator : Rs.4300/- Per Month

Multipurpose Worker : Rs.3000/- Per Month



Regular Service

Para Fitter : After 10 Years 

Para Pump Operator : After 10 Years

Multipurpose Worker : After 10 Years 

Selection Process 

Para Fitter : On the basis of Merit/Interview 

Para Pump Operator : On the basis of Merit/Interview 

Multipurpose Worker : On the basis of Merit/Interview

Important Date 

Starting Date to Apply : Expected in the month of September

Apply Mode : Offline 

कांगड़ा जिले के शाहपुर में नगर पंचायत बनाने की स्वीकृत दी है। इसके लिए सात पदों के सृजन को भी मंजूरी दी। मंडी जिले की सरकाघाट नगर पंचायत को नगर परिषद में स्तरोन्नत करने का फैसला लिया है।