HP Private Jobs-हिमाचल में हेल्पर, मैल्टर, वेल्डर, मैकेनिक के 112 पदों पर भर्ती, वर्धमान इस्पात उद्योग बाथड़ी ने विभिन्न श्रेणियों में 112 पद अधिसूचित (Notified) किए हैं। जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के साक्षात्कार 20 जुलाई से 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे से वर्धमान इस्पात उद्योग बाथड़ी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पात्र एवं इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
Total Vacancies : 112 Post
Helper : 100 Post
Qualification : 5th Pass
Melter : 01 Post
Qualification : 10th with 4 years experience in steel industry
Over Head Crain Operator : 01 Post
Qualification : 10th with 4 years experience in steel industry
Assistant Melter : 04 Post
Qualification : 5th Pass with 2 years Experience
Welder : 02 Post
Qualification : 10th pass with ITI
Mechanic L Fitter : 02 Post
Qualification : 10th pass with ITI
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Important Date
Date for Interview : 20 to 24 July 2020
इन पदों में हेल्पर (फरनेस व रोलिंग) के 100 पद शामिल हैं, जिसके लिए पांचवी पास सहित इस्पात उद्योग में अनुभव होना जरूरी है। मैल्टर (फरनेस) और ओवरहेड क्रेन ऑपरेटर के दो पद हैं, जिसके लिए दसवीं पास के साथ चार साल का इस्पात उद्योग (Steel Industry) में अनुभव होना अनिवार्य है। जबकि असिस्टेंट मैल्टर (बारी मैन) के चार पद हैं, जिसके लिए 5 पास के साथ 2 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त वेल्डर और मैकेनिक एल फिटर के दो-दो पद शामिल किए गए हैं, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास सहित आईटीआई (ITI) होना अनिवार्य है।
जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के साक्षात्कार 20 जुलाई से 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे से वर्धमान इस्पात उद्योग बाथड़ी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पात्र एवं इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। योग्य तथा इच्छुक केवल पुरुष आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड (Himachali Bonafide), पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड (Aadhar Card) सहित 20 जुलाई से 24 जुलाई को प्रात: 11 बजे वर्धमान इस्पात उद्योग बाथड़ी में उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9553927831 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यार्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
0 Comments