Himachal Pradesh Animal Husbandry Department Recruitment 2020 Himachal Pradesh Animal Husbandry Department Recruitment 2020 पशुपालन विभाग चम्बा हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती Applications for desirous candidates on the prescribed performa are invited for filling up posts of animal husbandry attendant to be filled up against vacant posts available as well as newly opened dispensaries and upgraded hospitals in department on daily wages basis.
Name of the Post : Animal Husbandry Attendant
Total Vacancies : 14
General : 04 Post
EWS : 02 Posts
OBC : 03 Post
General (Ex-Serviceman) : 02 Post
OBC (Ex-Serviceman) : 01 Post
General ( PWD Hearing Handicapped) : 01 Post
General (Sports) : 01 Post
Qualification : 10th
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Selection Process : On the Basis of Merit
Important Date
Last date to Apply : 25-07-2020
Last date for Tribal Area : 10-08-2020
Salary :Rs.8,250/-
जिला पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग द्वारा पशु पालन परिचारक चतुर्थ श्रेणी (Class IV) के 05 पद दैनिक भोगी आधार पर भरे जाने हैं। इसके लिए विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियोंसे निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
एससी-एसटी व ओबीसी के लिए नियमानुसार आयु में छूट दी गई है। अभ्यर्थी को आवेदन ऑफलाइन माध्यम से Deputy Director Animal Health/Breading Chambaको 25 जुलाई शाम 4 बजे तक भेजने होंगे। अभ्यर्थी की नियुक्ति दसवीं के अंकों, अन्य दस्तावेजों व मेरिट के आधार पर होगी। मेरिट 100 अंकों से बनाई जाएगी। दसवीं में प्राप्त अंकों को 85 से कैल्कुलेट करने पर मार्क्स मिलेंगे।
अभ्यर्थी को आवेदन के साथ दसवीं व अन्य सभी प्रमाण पत्रों की प्रतियां भी साथ में लगानी होगी। आवेदन फार्म के साथ प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में फार्म रद्द कर दिया जाएगा।
नोट :-उपरोक्त पदों के लिए पहले ही आवेदन कर चुके उम्मीदवार को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नही है
निचे आवेदन फॉर्म का प्रारूप दिया गया है आपको इसे देख कर आवेदन फॉर्म कंप्यूटर में टाइप करना होगा और उसका प्रिंट निकालना होगा
0 Comments