HP Govt Jobs 2020 हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 13 पदों पर भर्ती, बैजनाथ (कांगड़ा)। बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
Total Vacancies : 13 Post
आंगनवाडी कार्यकर्ता : 03 Post
Qualification : 12th
आंगनवाडी सहायिका : 10 Post
Qualification : 8th
Important Date
Last date to Apply : 10-08-2020
बाल विकास परियोजना अधिकारी बंदना कटोच ने बताया कि बड़ाग्रां एक, लुआई, पेलिंग के अंदरली मल्लाहं, स्पेडु व रछियाल (सपैडु), क्योर के सूजा, चौगान, बीड़ खास कुटिया, टिक्करी डुहकी के टिक्करी केंद्र एक व डूहकी तथा कोठी राख आंगनबाड़ी केंद्र में, संसाल के चौगान थाथी, कंदराल के कलोनी, धरेड, कंड कोसरी, पंजाला, चोबू, मलेहड, अबैरी, नागन, कस्वा पपरोला केंद्रों में सहायिकाओं और नगेहड़, कन्जारहड व कस्बा बैजनाथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
बंदना कटोच ने बताया कि आवेदनकर्ता का 10 अगस्त को उनके कार्यालय में साक्षात्कार लिया जाएगा और आवेदनकर्ता को उसी समय सभी आवश्यक दस्तावेज पेश करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता उनके कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments