Dear Aspirants,

HP Govt Jobs 2020 हिमाचल प्रदेश में रोजगार सेवक के पदों पर भर्ती, विकास खंड गोहर में रोजगार सेवकों के दो पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विकास खंड अधिकारी गोहर निशांत शर्मा ने बताया कि 25 जून तक खंड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पहले 20 अप्रैल को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। कोरोना के बचाव के लिए जारी आदेशानुसार प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा था।



Total Vacancies : 02 Posts

Name of The Post :Rajgar Sevak

Qualification : 12th Pass with Computer Data Entry Diploma

Age Limit (As On 01-01-2020)

Minimum Age : 18 Years

Selection Process 

Basis of Interview

Important Date

Last date to Apply : 25-06-2020




उम्मीदवार मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दस जमा दो की शिक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आवेदक कंप्यूटर डाटा एंट्री में प्रशिक्षित होना चाहिए। उम्मीदवार द्वारा पहली जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी की होनी चाहिए तथा वह हिमाचल का स्थायी निवासी हो। ग्राम रोजगार सेवकों के उपरोक्त दो पदों के लिए 25 जून के बाद कोई भी आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। इच्छुक प्रार्थी आवेदन का प्रारूप फार्म खंड कार्यालय अथवा पंचायत मुख्यालयों से प्राप्त कर सकते है। साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी, जिसके लिए अलग से साक्षात्कार पत्र जारी किए जाएंगे।