HP Education & Industries Department Recruitment 2020 for Driver, TGT & Others 557 Posts. Himachal Pradesh Education Department Una Himachal Pradesh Recruitment for the post of TGT & Industries Department Himachal Pradesh Shimla recruitment for the post of Driver class-3.
Total Vacancies : 557 Posts
Name of the Post : Driver (Class-3)
Total Vacancies : 03 Posts
UR : 02 Posts
SC : 01 Post
Qualification : 10th with valid driving license for plying of heavy/light vehicles in hilly terrain.
Age limit (As on 01-01-2020)
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 years
Application fees
UR : Rs.200/-
SC : Rs.100/-
Which may be deposited in the name of Director of Industries Himachal Pradesh, Shimla-171001 through RTGS only in Current Account Number 55069383520 of SBI Shimla. IFSC Code SBIN0050204
Mode of Selection
Selection for appointment to the post shall be made on the basis of merit of written examination.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्वारा बैच वाइस अनुबंध आधार पर टीजीटी कला (आर्ट्स) के 307 टीजीटी नॉन मेडिकल के 143 व टीजीटी मेडिकल के 104 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी का टेट पास हो
Total Vacancies : 554 Posts
TGT Arts : 307 Posts
TGT Non Medical : 143 Posts
TGT Medical : 104 Posts
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया टीजीटी कला (आर्ट्स) के 307 पदों के लिए सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग के लिए 2000 बैच और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हेतु 2006 बैच तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2003 बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे।
ओबीसी श्रेणी में अनारक्षित वर्ग के लिए 2003 बैच जबकि स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हेतु अब तक के बैच, अनुसूचित जाति श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2003 बैच, बीपीएल वर्ग के लिए 2004 बैच और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हेतु अब तक के बैच के अभ्यर्थी जबकि अनुसूचित जनजाति श्रेणी अनारक्षित हेतु 2004 बैच, बीपीएल हेतु 2006 बैच अभ्यार्थी पात्र होंगे।
टीजीटी नॉन मेडिकल के 143 पदों के लिए सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग के लिए 1999 बैच और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हेतु 2006 बैच तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2003 बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे। ओबीसी श्रेणी में अनारक्षित वर्ग के लिए 2002 बैच, बीपीएल वर्ग हेतु 2004 बैच, अनुसूचित जाति श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2006 बैच, बीपीएल वर्ग हेतु 2009 बैच और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हेतु अब तक के बैच के अभ्यार्थी जबकि अनुसूचित जनजाति श्रेणी अनारक्षित हेतु 2007 बैच, बीपीएल श्रेणी हेतु अबतक के उम्मीदवार पात्र होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया टीजीटी मेडिकल के 104 पदों के लिए सामान्य श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2001 बैच और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित अभी तक के बैच तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2006 बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे। ओबीसी श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2006 बैच, बीपीएल वर्ग के अब तक के बैच, अनुसूचित जाति श्रेणी में अनारक्षित वर्ग हेतु 2006 बैच, बीपीएल वर्ग हेतु 2010 बैच और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित हेतु अब तक के बैच के अभ्यार्थी जबकि अनुसूचित जनजाति श्रेणी अनारक्षित हेतु 2005 बैच, बीपीएल श्रेणी हेतु 2010 बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे।
Important Date
Last date to Apply : 15-06-2020
उन्होंने कहा की योग्य आवेदक अपना रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा हिमाचली प्रमाण पत्र सहित 15 जून से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यलय में सम्पर्क करे
0 Comments