एक सफल व्यक्ति बनने के लिए जरुरी है की आप अपने Free Time का सही जगह पर इस्तेमाल करें|




आजकल बहुत सारे लोग घर बैठ कर ज्यादा पैसे कमाना चाहते है और उन में आप भी होंगे, कौन नही चाहता की वो अपनी सैलरी और व्यवसाय के अलावा कंही और से भी कुछ पैसा कमाए ताकि अपने सपनों को पूरा कर सके, आजकल के समय में बहुत से ऐसे तरीके है जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत पैसा कमा सके है! आगर आप पैसा कमाना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़े

इसलिये आज हम आपके लिये कुछ कमाल के 5 ऐसे Online Part Time Jobs लेकर आये है, जिन्हें आप आज से ही अपने घर से शुरू कर सकते है और आसानी से हर महीने के ₹ 30,000 से ज्यादा कमा सकते है| 

इन पार्ट जॉब्स की सबसे ख़ास बात यह है की –

  • इन्हें Student, House Wife या कोई भी व्यक्ति कर सकता है|
  • यह पूरी तरह ऑनलाइन है और Work From Home है|
  • इसके लिए आपके पास एक Laptop और Internet Connection होना जरुरत है|
  • और सबसे बड़ी बात इसमें Make Money Online की कोई लिमिट नहीं है|

तो शुरू करते है उन Part Time Jobs List की जिन्हें आप आसानी से आज ही से शुरू कर सकते है

घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके

1. Content Writing

कंटेंट राइटिंग घर बैठे पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका है, इस काम में आपको अपनी पसंदीदा भाषा में विशेष आर्टिकल लिखना होता है, लिखना तो हर किसी को आता है और अगर आपकी राइटिंग स्किल बहुत अच्छी है और आपको लिखने में मजा आता है तो यह काम सिर्फ आपके लिए है आप इस काम से घर बैठे बहुत अच्छा कमा सकते है!

आजकल के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो कंटेंट राइटिंग से तीस से चालीस हजार महीने का कमा लेते है, इस काम के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए और आपको लिखने में मजा आना चाहिये तभी आप इस काम को बहुत अच्छे से कर सकते है! upwork.com जैसी बहुत ऐसी वेबसाइट है जो कंटेंट राइटिंग जॉब्स प्रोवाइड करवाती है आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर अभी से पैसा कमाना शुरू कर सकते है!

2. Data Entry Jobs

घर बैठे अगर आपको कमाना ही है तो डाटा एंट्री एक बहुत शानदार और आसान तरीका है इस काम के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिये इसमें आपको कंपनियां ऑनलाइन डाटा प्रोवाइड करती है जिसे आपको MS एक्सेल  या MS वर्ड में टाइप करना होता है और उसके बाद वापिस उसी कम्पनी को भेजना होता है,अगर बात करे उन वेबसाइट की जंहा से आप इस तरह की जॉब कर सकते है तो आप upwork.com और 2captcha.com पर काम कर सकते है, इसके लिए आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए और आपको कंप्यूटर पर काम करना अच्छा लगता है तो यह जॉब आप बड़े आराम से घर बैठे कर सके है और बहुत अच्छा कमा सकते है



इस काम में कोई ख़ास Skill की जरुरत ना होने के बावजूद आप महीने में ₹10,000 से 20,000 Rs तक कमा सकते है|


  • इसमें Form Filling या Email Reading का काम हो सकता है|
  • जीतनी ज्यादा आपकी स्पीड होगी – उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे|
  • आप Freelancing Websites जिनकी जानकारी ऊपर दी गई है वहां ऐसी jobs ढूँढ सकते है|

3. Freelancing 

आजकल के समय में फ्रीलांसिंग ऑनलाइन इनकम का सबसे अच्छा तरीका बन गया है फ्रीलांसिंग का मतलब यदि किसी के पास कोई कला है और वो उस कला को किसी दुसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करता है और दूसरा व्यक्ति इसके बदले में उसे पैसे देता है तो उसे फ्रीलांसिंग कहते है, अगर आपको फ्रीलांसिंग का काम करना है तो आप fiverr.com, upwork.com and Freelancer.com सहित अन्य वेबसाइट की मदद ले सकते है, इस वेबसाइट के माध्यम से आप कम से कम Rs.500 प्रति घंटे कमा सकते है!




उदाहरण के लिये –

कई बड़ी वेबसाइट होती है जो अपना Content दुसरे Writers से लिखवाती है और बदले में उन्हें Per Word या Fix Rate के हिस्साब से Payment करती है – ऐसे काम को Content Writing कहाँ जाता है|

आप कई सारी Website पर अपने Online Clients को खोज सकते है, जैसे –

  • Freelancer
  • Truelancer
  • WorkNHire
  • Upwork
  • Fiverr
  • mTurk 

सबसे जरुरी बात है की आपको ऐसा काम आना चाहिये, जिसकी ऑनलाइन डिमांड हो और वो कुछ भी हो सकता है|




4. Make your Own Website

अपनी वेबसाइट बना कर भी आप लाखो रूपये कमा सकते है जैसे आप हमारी वेबसाइट को देख सकते है www.GovtJobs4you.com अगर आप वेबसाइट बनाना चाहते है और एक अच्छी इनकम कमाना चाहते है तो आपके पास प्रोग्रामिंग लैंगवेज जैसे की HTML, JavaScript,CSS,PHP आदि कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए आगर आपके पास इसका ज्ञान नही है और आप वेबसाइट बना कर कमाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में अपना कांटेक्ट डिटेल लिख सकते है और हम आपके लिए वेबसाइट बना के दे सकते है हम एक वेबसाइट बनाने और उसमे इनकम शुरू करने तक के पुरे प्रोसेस का Rs.15,000 लेते है! वेबसाइट बनाने के बाद आप प्रतिदिन अपने आर्टिकल को पोस्ट कर सकते है और गूगल एडसेंस के विज्ञापन से पैसे कमा सकते है !




वो Niche या Topic कुछ भी हो सकता है, जैसे –


  • Traveling
  • Food
  • Education
  • Make Money
  • Technology
  • Business
  • Banking etc.

मेरी राय रही होगी की आप उस टॉपिक को ही सेलेक्ट करे, जिसमे आपका Interest हो|

क्योकि उसके बिना आप Long Time के लिये नहीं जा पाएँगे और ना ही वो चीज Work लार पायेगी|

अब आपका Point आता है की इससे पैसे कैसे कमायें जा सकते है, तो इसमें 2 तरीके सबसे पॉपुलर है –>

  1. Google Adsense
  1. Affiliate Marketing

दोनों तरीको से ही लोखों की कमाई हर महीने की जा सकती है और यह कोई हवाई बाते नहीं है|




आप कई Top Bloggers की लिस्ट देख सकते है जो अपनी Monthly Income Report शेयर करते है, उनमे से कुछ की Income इस तरह से है

5.Affiliate Marketing 

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेचना और इसके लिए आपको बहुत अच्छी कमीशन भी मिलती है! आपको अपनी वेबसाइट के एक आर्टिकल में उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लिख सकते है और उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते है अगर कोई आपकी वेबसाइट पर उस आर्टिकल को पढ़ कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले में बहुत अच्छी कमीशन मिलती है !




इस कमीशन का प्रतिशत अलग अलग Product पर अलग अलग होता है, जो करीब 2.5% से 10% तक हो सकता है|

Affiliate Program की बात करे तो India में सबसे ज्यादा Popular – Amazon Affiliate Program है और उससे जुड़ना बहुत ही आसान है|

एक Amazon Affiliate Partner ने Tweet कर दावा किया था, की 2018 के दौरान उसने Amazon से करीब ₹ 47 लाख की Income Generate की है|