प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में तीन मई तक देशभर में लॉकडाउन का घोषणा की है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश में चल रही वर्तमान व्यवस्था को तीन मई तक जारी रखा जाएगा। हालांकि, 20 अप्रैल को एक उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी, जिसमें हॉटस्पॉट समेत पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर हालातों की समीक्षा होगी।
सूत्रों के अनुसार यदि 20 अप्रैल तक हॉटस्पॉट या अन्य किसी क्षेत्र में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया तो सरकार कर्फ्यू-लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट देने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी एक ट्वीट कर इसका संकेत दिया है।
ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार जो क्षेत्र हॉटस्पॉट में नहीं होंगे या हॉटस्पॉट में बदलने की संभावना कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में घोषणा की है कि आगामी तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से बचाने के लिए लगाए जा रहे लॉकडाउन का इसी प्रकार पालन करें, जैसे करते आ रहे हैं।
बता दें कि वर्तमान में सात जिलों में कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया है। जबकि पांच कोरोना प्रभावित जिलों में पिछले दो में भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि अगर हालात सामान्य रहे तो 20 अप्रैल से छूट मिलना शुरू हो सकता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान आज दोपहर तीन बजे इस संबंध में आधिकारिक रूप से सरकार की तरफ से स्थिति स्पष्ट करेंगे।
0 Comments