कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में राज्य सरकार मेडिकल स्टाफ की मदद लेगी इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल सहित दूसरे अन्य 1500 रिक्त पदों को भरने की सरकार ने आज मंजूरी दे दी है ये पद तीन महीने लिए भरे जायेंगे और आउटसोर्स पर ही इनकी भर्ती होगी!
कोरोना वायरस के सम्भावित मरीजो का पता लगाने के लिए राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में 70 लाख लोगो की स्क्रीनिंग करेगी इस कार्य के लिए सरकार को स्टाफ नर्स, रेडियो ग्राफर, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, मेल और फीमेल हेल्थ वर्कर की जरूरत है और इनकी सेवाए सरकार 3 महीने के लिए लेगी !
साथ ही सरकार ने विभाग को इन खाली पदों को भरने के आदेश जारी कर दिए है, शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आउटसोर्स आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ पदों को भरने के लिए सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी है सरकार ने 30 जून तक पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने की मंजूरी दे दी है !
1 Comments
Nhm hp ka jo exam last august me hua tha uska result to abhi tk declare nhi hua .or ab or vacancies nikal rhe h. Just time pass
ReplyDelete