Dear Aspirants,

कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में राज्य सरकार मेडिकल स्टाफ की मदद लेगी इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल सहित दूसरे अन्य 1500 रिक्त पदों को भरने की सरकार ने आज मंजूरी दे दी है ये पद तीन महीने लिए भरे जायेंगे और आउटसोर्स पर ही इनकी भर्ती होगी!

कोरोना वायरस के सम्भावित मरीजो का पता लगाने के लिए राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में 70 लाख लोगो की स्क्रीनिंग करेगी इस कार्य के लिए सरकार को स्टाफ नर्स, रेडियो ग्राफर, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, मेल और फीमेल हेल्थ वर्कर की जरूरत है और इनकी सेवाए सरकार 3 महीने के लिए लेगी !

साथ ही सरकार ने विभाग को इन खाली पदों को भरने के आदेश जारी कर दिए है, शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आउटसोर्स आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ पदों को भरने के लिए सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी है सरकार ने 30 जून तक पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने की मंजूरी दे दी है !

कौन करेगा चयन :

सम्बन्धित कंपनियां इन पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन करेगी !

कितना रहेगा वेतन : 

इसके लिए न्यूनतम वेतन "न्यूनतम पे-बैंड और ग्रेड पे के आधार पर दिया जाएगा !

Total Vacancies : 1500 Posts

Name of Posts : Staff Nurse, Radiographer, Lab Technician, Pharmacist, Male & Female Health Supervisor

Recruitment Type : Temporary only for 3 months

Salary : Rs.5910-20,200 + 1900 GP   


Also Read : HP Law University Shimla Recruitment 2020 Apply Now for 51 Posts



इन 5 मोबाइल Application से घर बैठे कमाए Rs.20,000/- महिना 


सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमे फॉलो करे 

Facebook Page:- Click Here 

WhatsApp Group:- Click Here

Telegram Group:- Click Here

Our website:- Click Here

Instagram:- Click Here

Blog channel:- Click Here