Dear Aspirants,

Jobs in Himachal Pradesh चंबा हिमाचल प्रदेश  में 250 युवाओं को नौकरी देगी कंपनी, हिमाचल के चंबा और कुल्लू जिले के बेरोजगारों के लिए निजी कंपनी में नौकरी का मौका है। चंबा जिले के 250 बेरोजगार युवाओं को जल्द ही रोजगार मिलेगा। गुजरात की नामी कंपनी सुजुकी मोटर की ओर से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। आईटीआई चंबा में 18 मार्च को साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार में दसवीं पास के साथ आईटीआई पासआउट और 2019 के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु युवा भाग ले सकते हैं।

Total Vacancies : 250 Posts

Qualification : 10th with ITI

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 23 Years

Important Date

Date for Interview : 18-03-2020

साक्षात्कार में फीटर, मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर, सीओई (ऑटोमोबाइल), मेकेनिस्ट, डीजल मेकेनिक, ट्रैक्टर मेकेनिक, टूल और डाई मेकर, पेंटर जनरल, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेडों में पास और अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु हिस्सा ले सकते हैं। दसवीं कक्षा 55 प्रतिशत अंक और आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा और राहुल राठौर ने बताया कि आईटीआई चंबा में 18 मार्च को सुजुकी मोटर कंपनी गुजरात की ओर से साक्षात्कार करवाया जाएगा। युवाओं को अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की प्रति लाना अनिवार्य रहेगा।